Selection Process

इसके अंतर्गत विभिन्न कार्यों के लिए योग्य प्रार्थियों को चुना जाता है जिसके लिए परीक्षाएँ लेना, साक्षात्कार एवं चिकित्सकीय जाँच शामिल है। चयन, एक संगठन के अन्तर्गत रिक्त पदों को भरने के लिए अपेक्षित पात्रताओं तथा सामर्थ्य से युक्त व्यक्तियों (वे लोग जो आवेदन करते हैं, उनके सम्पूर्ण समूह में से) को चुनने की प्रक्रिया है। चयन एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके द्वारा संगठनों के लिए वांछित योग्यताओं के श्रेष्ठता अभ्यर्थियों का चयन करके उन्हें रोजगार प्रदान किया जाता है तथा शेष अभ्यर्थियों को अस्वीकार कर दिया जाता है।

अपना बाजार कार्मिक विभाग द्धारा रिक्त पदों पर योग्य आवेदकों को चुनने के लिए निम्न पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जाती है:

1. सर्वप्रथम अंतिम तिथि तक प्राप्त सभी आवेदन पत्रों की जाँच की जायेगी |

विशेष : आवेदक आवेदन पत्र में स्वयं का मोबाइल नंबर व ई - मेल आईडी भरें | गलत मोबाइल नंबर एवं ई - मेल आईडी के लिए आवेदक स्वयं जिम्मेदार होगा |

2. जाँच में सही पाए गए आवेदकों को ऑनलाइन परीक्षा की सूचना उनकी रजिस्टर्ड ई - मेल आईडी पर भेजी जायेगी |

विशेष: ऑनलाइन परीक्षा का सिलेबस एवं अन्य नियम अपना बाजार की वेबसाइट पर अपलोड किये गए है | आवेदक उसी के अनुरूप ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी करें | उक्त में किसी भी बदलाव की सूचना आवेदक की रजिस्टर्ड ई मेल पर समय से भेज दी जायेगी |

3. ऑनलाइन परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले आवेदकों को पद के अनुसार कार्य संबंधी घोषणा पत्र रजिस्टर्ड ईमेल पर भेजें जायेंगे कार्य संबंधी घोषणा पत्र को 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर निष्पादित एवं नोटेरी करवाना है तथा निगम कार्यालय में भेजना होगा जिन आवेदकों द्वारा कार्य संबंधी घोषणा पत्र निगम कार्यालय में भिजवाया जायेगा उन आवेदकों को पद के अनुसार कार्य करने व अन्य नियमों के बारे में ऑनलाइन / ऑफलाइन माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा | प्रशिक्षण के दौरान पद की योग्यता अनुसार शैक्षणिक दस्तावेजों, पहचान पत्र व अन्य आवश्यक प्रमाणपत्र का सत्यापन मूल दस्तावेजो से किया जायेगा | प्रशिक्षण के समय व स्थान की सूचना आवेदक की रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजी जायेगी | ऑफलाइन प्रशिक्षण के लिये आवेदक को निगम कार्यालय (जयपुर अथवा लखनऊ) में उपस्थित होना है | प्रशिक्षण में आवेदक को पद से सम्बंधित कार्य प्रणाली, रिपोर्टिंग व अन्य आवश्यक नियमो के बारे में विस्तार से बताया जायेगा एवं प्रशिक्षण पश्चात नियुक्ति, आईडी कार्ड एवं अन्य जरुरी दस्तावेज दिये जायेगे |

4. ऑनलाइन परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले आवेदकों को उनकी रजिस्टर्ड ई - मेल आईडी पर उनके पैनल का लिंक, यूजर आईडी व पासवर्ड भेजे जायेंगे | यूजर आईडी व पासवर्ड के माध्यम से पैनल को लॉग इन करें | ऑनलाइन प्रशिक्षण पैनल में अपलोड किये गए वीडियो के माध्यम से दिया जाएगा | अन्य आवश्यक निर्देश आपकी रजिस्टर्ड आईडी अथवा पैनल पर भेजे जायेगे |

5. अंतिम रूप से चयनित सभी आवेदकों को 2.5 लाख रु. का दुर्घटना बीमा निःशुल्क किया जायेगा |