What is Apna Bazar?

यह अपना बाजार ऑनलाइन ई कॉमर्स पोर्टल का रोजगार एवं प्रशिक्षण पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से योग्य व्यक्तियों द्धारा अपना बाजार में जारी की गयी विज्ञप्ति में रिक्त पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है। इस पोर्टल पर विस्तार से आवेदन करना का तरीका, रिक्त पदों की सूची, ऑनलाइन परीक्षा सिलेबस, परीक्षा पद्धति, चयन का तरीका एवं परीक्षा परिणाम जारी करने का तरीका इत्यादि के बारें में जानकारी दी गयी है।

अपना बाजार ऑनलाइन ई कॉमर्स पोर्टल की शुरुआत वर्ष 2009 में की गयी थी। यह भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड के स्वामित्व का पोर्टल है एवं निगम के माध्यम से ही इसका संचालन किया जाता है। यह पोर्टल ग्राहकों, उपभोक्ताओं एवं वस्तु निर्माताओं, थोक व्यापारी और फुटकर विक्रेता को आसानी से जोड़ने का कार्य करता है। इस पोर्टल के माध्यम से वस्तु निर्माता, थोक व्यापारी और फुटकर विक्रेता अपनी सभी वस्तुओं को ऑनलाइन माध्यम के द्धारा ग्राहकों, उपभोक्ताओं तक आसानी से विक्रय कर सकते हैं। अपना बाजार का उद्देश्य भारतीय ऑनलाइन बाजार में विदेशी कम्पनियों का एकाधिकार समाप्त कर स्वदेशी ई कॉमर्स पोर्टल अपना बाजार के माध्यम से देश के प्रत्येक राज्य एवं गांव के उपभोक्ताओं एवं ग्राहकों तक उच्च गुणवत्ता एवं वास्तविक मूल्य की वस्तुओं को पहुँचाना है।

हमारा मिशन "अपना भारत,अपना बाजार" : भारतीय ऑनलाइन बाजार में विदेशी कंपनियों का एकाधिकार दूर कर, स्वदेशी भारतीय ऑनलाइन पोर्टल अपना बाजार को देश के प्रत्येक राज्य एवं गांव में पहुंचाने हेतु "अपना भारत,अपना बाजार" मिशन की शुरुआत की गई है। इस मिशन के तहत भारतीय ऑनलाइन बाजार को आत्मनिर्भर बनाने, ऑनलाइन व्यापार को बढ़ावा देने, ऑनलाइन बाजार को नियमितता प्रदान करने, उपभोक्ताओं एवं ग्राहकों तक उच्च गुणवत्ता एवं वास्तविक मूल्य की वस्तुओं को पहुँचाने एवं भारतीय मुद्रा को भारत के विकास कार्यों तक पहुंचाने इत्यादि उद्देश्यों को प्राथमिकता दी गयी है। आगामी समय में देश के प्रत्येक शहर एवं कस्बों में अपना बाजार रिटेल चेन भी शुरू की जाएगी।

Vacancies